TopYojna24

साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान:-आईसीसीODI चैंपियनशिप 2025 में 3rd ODI में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया

by: topyojna24

South Africa vs Afghanistan live update:-

हाल ही मे साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में आयोजित रही है जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं सही साबित किया ।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज विकेटकीपर रयानरिकेल्टन की शतकीय (103 रनों)पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने 300 का आंकड़ा 50 ओवरो में पार कर लिया जिम पर कप्तान भुवामा की अर्धशतकीय पारी 58 रनो की पारी खेली एवं महान बल्लेबाज ऐडन माक्रम एवं वन डेर दूसेन ने ने 52 – 52 रन ही जोड़ पाए |अंततः साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट की नुकसान पर 315 रन बनाया |

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी डगमगाया

अफगानिस्तान कि बल्लेबाजों द्वारा ओपनिंग जोड़ी की प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा एवं जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाने की वजह से टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाया ।विकेटकीपर रहमान उल्लाह गुरबाज 10 रन, रहमत शाह की की अर्धशतकीय पारी(90) के बदौलत अफगानिस्तान 208/10 रन बना पाया|

परिणाम

अतः साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107रनो से जीतकर ग्रुप B में प्वाइंट टेबल 2 प्वाइंट के साथ में प्रथम स्थान पर है।

Exit mobile version